दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 1450 केस, अब तक 4300 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.74 फीसदी हो चुकी है, वहीं रिकवरी रेट लगातार 90 फीसदी के पार बना हुआ है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 7.29 फीसदी हो गई है.

Corona in delhi
दिल्ली में कोरोना

By

Published : Aug 23, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 61 हज़ार को पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1450 नए केस सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,61,466 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण की दर में बीते दिन के मुक़ाबले बढ़ोतरी हुई है और अब यह 7.74 फीसदी पर पहुंच गई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 61 हज़ार के पार

रिकवरी रेट 90.04 फीसदी

दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1250 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 1,45,388 हो गया है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट अब 90.04 फीसदी पर आ गया है. आपको बता दें कि बीते लगातार एक हफ्ते से दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी के पार है.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

24 घंटे में 16 की मौत

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों को देखें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के कारण 16 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 14 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4300 पर पहुंच गया है. कोरोना के कारण हो रही मौत की दर दिल्ली में 2.66 फीसदी हो गई है.


11,778 सक्रिय मरीज

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब यह 11,778 हो गई है. यह कुल संख्या का 7.29 फीसदी है. इनमें से 5896 मरीज अभी अपने घरों में ही होम आइसोलेशन में हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 18,731 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 6261 आरटीपीसीआर टेस्ट और 12,470 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 14,31,094 हो गया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details