नई दिल्ली/चंडीगढ़:सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा के करनाल जिले की एक 14 साल की नाबालिग ने गर्भ गिराने की अनुमति मांगी है. नाबालिग ने अपनी याचिका में बताया कि वह एक रेप पीड़िता है और इस वक्त 26 हफ्ते (करीब 6 महीने और 15 दिन) के गर्भ से है.
चचेरे भाई ने किया था दुष्कर्म़
नाबालिग ने अपनी याचिका में गुहार लगाते हुए कहा कि उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद वह प्रेगनेंट हो गई. वह इस बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती है. इसलिए उसने मांग की है कि इस बच्चे को जन्म से पहले गिराने की अनुमति दी जाए.