नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने आया है. दरअसल सौतेले पिता पर मां की गैरमौजूदगी में बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा है. 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पिता कई बार डरा धमका कर अपना शिकार बना चुका है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला आया है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है . भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में सौतेले पिता पर बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका सौतेला पिता मां की गैरमौजूदगी में कई बार उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे चुका है और इस संबंध में किसी को बताने या विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी देता था. जिससे डर के चलते लड़की पिछले कई दिनों से किसी को कुछ नहीं बता रही थी, लेकिन इस बार मौका पाकर किशोरी ने पुलिस को बुलाकर वारदात का खुलासा किया है.
Raped With Minor Girl: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार - नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म
दिल्ली के मुकुंदपुर में सौतेले पिता पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पीड़िता के पिता की बदायूं में 9 साल पहले मौत हो चुकी है. ऐसे में उसकी मां ने उसी गांव के एक व्यक्ति से शादी कर ली. जिसके बाद सौतेले पिता ने पूरे परिवार के साथ दिल्ली आने का फैसला किया और जब से परिवार दिल्ली आया उसी के बाद से आरोपी सौतेला पिता लड़की पर गलत नजर रख रहा था. आरोपी ई रिक्शा चालक है और मां एक फैक्ट्री में कुछ ही दिन पहले काम करने लगी है. मां के काम पर जाने के बाद पिता जबरन लड़की के साथ वारदात को अंजाम देता था. आखिरकार इस बर्बरता से परेशान होकर लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सारी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता को भी दबोचा लिया.
ये भी पढ़ें:चाकू से अपना गला काटकर सड़क पर दौड़ा युवक, फिर पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर की फायरिंग