नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे गौतम बुद्धनगर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जनपद में 14 नए थानों का निर्माण किया जाएगा. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है. सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा जोन में भी महिला थाने खोलने की योजना है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नए थाने और चौकियां बनाने का प्रस्ताव सरकार और प्रशासन को भेजा है. पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बढ़ते औद्योगिक विकास को देखते हुए तीनों जोन में नए थानों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. ताकि आम नागरिकों के साथ ही निवेशकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके.
जिन नए थानों को बनाने की योजना है, उनमें सेक्टर-106, यमुना स्पोर्ट्स सिटी, निलोनी मिर्जापुर, दयानतपुर, मेडिकल डिवाइस पार्क, रनहेरा, जुनपत, चेरी काउंटी, गौर सिटी,ऐच्छर,अजायबपुर और जहांगीर शामिल है. नए थानों में कौन-कौन से क्षेत्र और कितनी आबादी समाहित होगी, इसकी भी सूची जारी कर दी गई है. प्रस्तावित सेक्टर-106 थाना के अंतर्गत सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर और गेझा समेत अन्य क्षेत्र आएंगे. इसके अंतर्गत 50 हजार की आबादी आएगी. इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग एक लाख होगी. इसमें थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या एक लाख होगी. इसमें थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77 हजार है. थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी. थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा.