नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल के पहले महीने में दिल्ली में डेंगू के 14 मामले सामने आए हैं. 2022 में दिल्ली में कुल 4,469 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, पिछले साल 31 दिसंबर तक कुल 9 लोगों की मौत डेंगू के कारण हुई थी. जबकि 2021 में दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद सबसे अधिक थे. इसमें 23 मौतें भी दर्ज की गई थीं, जो कि 2016 के बाद सबसे अधिक है.
वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू और मलेरिया के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, कभी-कभी यह दिसंबर के मध्य तक फैल जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 28 जनवरी तक डेंगू के 14 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में शहर में फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे.
इसे भी पढ़ें:Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का समापन, कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने फहराया तिरंगा