मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम दिल्ली में बारिश हो सकती है. साथ ही 14 फरवरी को फिर भारी ओलों की संभावना भी बनी हुई है.
कोहरे से थमी 14 ट्रेनों की रफ्तार, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - New delhi
नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार सुबह धुंध के साथ-साथ कोहरा नजर आया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही, इस कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. बता दें कि आज दिल्ली की 14 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं.
14 ट्रेनें लेट
मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 फरवरी को तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. बता दें कि आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण हवा की गुणवता में काफी सुधार हुआ है.