दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सिसोदिया के पूर्व OSD गोपाल कृष्ण माधव - सिसोदिया

जीएसटी रिश्वतकांड मामले में आरोपी गोपाल कृष्ण माधव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी रह चुके हैं गोपाल कृष्ण माधव.

14 days judicial custody to Gopal Krishna Madhav, OSD of Sisodia
गोपाल कृष्ण माधव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

By

Published : Feb 14, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 लाख रुपए के जीएसटी रिश्वतकांड मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 14 दिनों तक सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेजा था. आज माधव की हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद सीबीआई ने उसे कोर्ट में पेश किया था.

पिछली 6 फरवरी को कोर्ट ने सीबीआई को आज तक पूछताछ की इजाज़त दी थी. माधव को सीबीआई ने पिछले 6 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

एक ट्रांसपोर्टर ने की थी शिकायत

सीबीआई ने माधव को दो लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. माधव दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी रह चुके हैं. माधव को अक्टूबर 2019 में दिल्ली सरकार के जीएसटी विभाग में तैनात किया गया था. सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान माधव ने आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय का नाम बताया.

एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और दलाल धीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया था. गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वो माधव के लिए रिश्वत वसूलता है. गुप्ता की निशानदेही पर ही माधव को गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details