नई दिल्ली :श्रद्धा हत्या मामले के आरोपी पर हमला करने वालों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सोमवार शाम आफताब को SFL दफ्तर के बाहर लाते हुए उस पर तलवारों से हमला किया गया था. पुलिस ने पांच हमलावरों में से दो को मौके से ही गिरफ्तार किया था. मंगलवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुड़गांव से दिल्ली के रोहिणी एफएसएल दफ्तर के बाहर हमला करने पांच युवक आए थे.
मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल कार्यालय लाया (Aftab brought to FSL office amid tight security) गया. इस दौरान एफएसएल कार्यालय के बाहर बीएसएफ जवान भी तैनात दिखे.
वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आरोपी आफताब को ले जाने वाली पुलिस वैन पर हमला करने वाले आरोपियों को मंगलवार सुबह अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन पर हमला करने वाले युवक गुड़गांव से दिल्ली आए थे. पुलिस अन्य तीन हमलावरों की भी तलाश कर रही है. दावा किया जा रहा है कि हमलावर हिंदू सेना के हैं.