दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरके पुरम थाना क्षेत्र में 13 साल की बच्ची ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - आरके पुरम आत्महत्या

आरके पुरम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के सुसाइड का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

13-year-old girl hanged in RK Puram police station area
आरके पुरम थाना क्षेत्र में 13 साल की बच्ची ने लगाई फांसी

By

Published : Dec 19, 2020, 7:45 AM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र में एक कथित सुसाइड का मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 13 साल की नाबालिग बच्ची ने घर में ही दुप्पटे को फांसी का फंदा बनाकर के घर में खुदकशी कर ली. सूचना मिलते ही आरके पुरम थाने की पुलिस टीम मौके पर ही पहुंच गई.

आरके पुरम थाना क्षेत्र में 13 साल की बच्ची ने लगाई फांसी

यह था पूरा मामला

परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की ह्त्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए मृतका बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची शाम को कबाड़ी बीनने के लिए गई थी, जिसके बाद वह घर के पास ही कबाड़े को अलग अलग छांट रही थी.

उसके पास एक फोन भी था, जिसे लेने के लिए वह घर में गई. क्योंकि फोन को चार्जिंग पर लगाया गया था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. इस बात को लेकर अभी तक परिजनों ने इस मामले पर पूरी तरीके से बयान नहीं दिया है, वह आशंका जता रहे है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर बदमाश, अब तक 35 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

क्या कहते हैं अधिकारी

साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि एक बच्ची की कथित आत्महत्या के मामले में सूचना मिली थी, जिसके बाद आरके पुरम थाने के एसएचओ राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

जांच करने पर पता चला कि मामला आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल अभी तक कोई साफ वजह सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह साफ सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details