नई दिल्ली: पिछले दिनों हुए हमले और लगातार धमकी सह रहे 128 सिख आखिरकार दिल्ली पहुंच गए हैं. शुक्रवार सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप के साथ-साथ इन सभी लोगों का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ. कमिटी की ओर गुरु साहब के स्वरूप के लिए भजन कीर्तन भी किया गया.
गुरु ग्रंथ साहिब संग दिल्ली पहुंचे 128 अफगानी सिख, हवाई अड्डे पर भजन-कीर्तन - delhi airport
तालिबान के आतंकियों द्वारा उत्पीड़न झेल रहे अफगानी सिखों का पहले जत्था दिल्ली पहुंचा. शुक्रवार सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप के साथ-साथ इन सभी लोगों का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ. कमेटी की और गुरु साहब के स्वरूप के लिए भजन कीर्तन भी किया गया.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सभी लोग यहां सकुशल आ गए हैं. उन्होंने बताया कि कमिटी की ओर से इस संबंध में लगातार प्रयास की गए और भारत सरकार की मदद के बाद ये मुमकिन हो पाया. बताया गया कि सभी परिवारों को यहां पर सेटल किया जा रहा है. इसके बाद इनके रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी.
बता दें कि अफगानिस्तान में हिंदुओं को अक्सर प्रताड़ित किया जाता है. हाल में ही मार्च के महीने में यहां रह रहे हिंदुओं और सिखों पर हमला हुआ था. इसके बाद काबुल में एक सिख मंदिर के पास रहने वाले करीब 63 वर्षीय लाला शेर सिंह ने बताया था कि हमले के बाद से हमारा समुदाय बहुत डरा हुआ है. ऐसी आशंका भी जताई गई कि कहीं उनके ऊपर फिर से हमला न हो जाए. ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि कहीं अगला हमला उन लोगों को टारगेट करके न किया जाए जिसमें बाकी बचे लोग भी मारे जाएं.