नई दिल्ली:हज यात्रा 2023 के लिए इस बार दिल्ली के 1200 लोगों का चयन किया गया है. लॉटरी के माध्यम से सभी तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है. इस वर्ष चयन ड्रा रैंडम डिजिटल के माध्यम से किया गया है. जिसमें चयनित तीर्थयात्रियों की सूची हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड की गई सूची के अनुसार दिल्ली से 1200 लोगों को हज यात्रा के लिए चयनित किया गया है. वही वेटिंग लिस्ट में 1500 लोगों के नाम हैं. पूरी लिस्ट देखने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2023 पर जाने वाले लोगों के लिए 10 फरवरी को आवेदन करने का ऐलान किया था. इसी क्रम में दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने भी राजधानी से हज 2023 के आवेदन मांगे थे. यात्रा के लिए लोगों ने हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई किया था.