नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां पर एस डिवाइन सोसायटी में पार्क में टहल रही मां को आवाज लगाने के दौरान 18 मंजिल से मासूम नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही सोसाइटी में चीख-पुकार मच गई. उसकी मां व अन्य लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी.
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एस डिवाइन सोसायटी में मनीष कुमार परिवार के साथ रहते हैं. मनीष कुमार आईटी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी सपना डॉक्टर हैं. घटना बृहस्पतिवार रात 9 बजे की है, जहां पर सपना खाना बनाने के बाद नीचे सोसाइटी के पार्क में टहलने चली गई. वहीं उनका 12 वर्षीय बेटा विराट बालकनी में खेल रहा था. खेलते खेलते उसने पार्क में टहलती हुई अपनी मां को देखा और बॉलकोनी से आवाज लगाने लगा. उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 18 मंजिल से नीचे गिर गया.