दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: बालकनी से मां को बुला रहा था बच्चा, 18वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत - Ace Divine Society

ग्रेटर नोएडा की एस डिवाइन सोसायटी में फ्लैट की बालकानी से गिरने की वजह से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा बिल्डिंग के ग्राउड एरिया में खड़ी अपनी मां को आवाज दे रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां पर एस डिवाइन सोसायटी में पार्क में टहल रही मां को आवाज लगाने के दौरान 18 मंजिल से मासूम नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही सोसाइटी में चीख-पुकार मच गई. उसकी मां व अन्य लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एस डिवाइन सोसायटी में मनीष कुमार परिवार के साथ रहते हैं. मनीष कुमार आईटी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी सपना डॉक्टर हैं. घटना बृहस्पतिवार रात 9 बजे की है, जहां पर सपना खाना बनाने के बाद नीचे सोसाइटी के पार्क में टहलने चली गई. वहीं उनका 12 वर्षीय बेटा विराट बालकनी में खेल रहा था. खेलते खेलते उसने पार्क में टहलती हुई अपनी मां को देखा और बॉलकोनी से आवाज लगाने लगा. उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 18 मंजिल से नीचे गिर गया.

इसे भी पढ़ें:Ghaziabad Accident: 10वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, मरने से पहले बनाया था वीडियो

विराट के बालकनी से नीचे गिरते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. उसकी मां व सोसाइटी के अन्य लोग वहां पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद घायल विराट को एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में 8वीं मंजिल से गिरकर बीएससी के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details