दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मरकज के विदेशी जमातियों के खिलाफ 12 आरोपपत्र होंगे दाखिल, 536 बनाए गए आरोपी

गुरुवार को क्राइम ब्रांच मरकज से संबंधित जमातियों के खिलाफ 12 आरोपपत्र दाखिल करने जा रही है. इन आरोपपत्र में 536 विदेशी जमातियों को आरोपी बनाया गया है. यह विदेशी जमाती तीन देशों से संबंध रखते हैं.

12 chargesheets to be filed against foreign deposits of Markaz
मरकज के विदेशी जमातियों के खिलाफ 12 आरोपपत्र होंगे दाखिल

By

Published : May 28, 2020, 9:15 AM IST

Updated : May 28, 2020, 9:34 AM IST

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले में विदेशी जमातियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच गुरुवार को 12 आरोपपत्र दाखिल करने जा रही है. इन आरोपपत्र में 536 विदेशी जमातियों को आरोपी बनाया गया है. यह विदेशी जमाती तीन देशों से संबंध रखते हैं. इससे पहले क्राइम ब्रांच दो दिनों में 35 आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.

मरकज के विदेशी जमातियों के खिलाफ 12 आरोपपत्र होंगे दाखिल
जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन स्थित मरकज से पुलिस एवं प्रशासन ने 2362 जमातियों की रेस्क्यू करवाया था. इनमें से 900 से ज्यादा विदेशी जमाती थे जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आये थे. उपचार होने के बाद क्राइम ब्रांच ने इनसे पूछताछ की और उसके बाद आरोपपत्र तैयार किए. मंगलवार और बुधवार को क्राइम ब्रांच ने 374 विदेशी जमातियों के खिलाफ 35 आरोपपत्र दाखिल किये थे. वहीं आज 536 विदेशी जमातियों के खिलाफ 12 आरोपपत्र दाखिल किए जा रहे हैं.
दिल्ली क्राइम ब्रांच

जमातियों पर लगे हैं यह आरोप

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर किए जा रहे आरोपपत्र में आरोप लगाया गया है कि इन विदेशी जमातियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है. केंद्र सरकार की तरफ से उनके लिए तय नियमों का उल्लंघन करने के चलते उनके वीजा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. महामारी से संबंधित रोग अधिनियम को लेकर भी सरकार के दिशा निर्देशों का उन्होंने उल्लंघन किया है. आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का भी इनके द्वारा उल्लंघन किया गया है. धारा 144 सीआरपीसी के आदेशों का भी इन्होंने उल्लंघन किया है. उन्होंने ऐसी लापरवाही बरती है जिससे खतरनाक बीमारी के संक्रमण के फैलने की संभावना थी.

कुल 910 जमातियों पर दायर हुए आरोपपत्र

पुलिस का कहना है कि आज के आरोपपत्र को मिलाकर उनकी तरफ से कुल 47 आरोपपत्र विदेशी जमातियों के खिलाफ दायर हो जाएंगे. इनमें कुल 910 विदेशी जमातियों को आरोपी बनाया गया है जो 35 अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं. पिछले दो दिनों में 32 देशों के 374 जमातियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये गए थे.

Last Updated : May 28, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details