नई दिल्ली/गाजियाबादः लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए जनपद में बनाए गए 12 गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की खरीद होगी. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए. वहीं किसानों को 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से रेट प्राप्त होगा.
गाजियाबाद में 15 अप्रैल से 12 केंद्रों पर होगी किसानों के गेहूं की खरीद संबंधित अधिकारियों को निर्देश
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. कहा गया है कि सभी अधिकारियों के द्वारा संबंधित गेहूं क्रय केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं 15 अप्रैल से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं. इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता ना बरती जाए, ताकि किसानों के गेहूं की खरीद सरकार की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित की जा सके.
75000 क्विंटल का लक्ष्य
बताया गया कि जनपद के लिए 75000 क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा लक्ष्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. गेहूं क्रय नीति के संबंध में किसानों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि सभी किसान अपने गेहूं विक्रय करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
गेहूं खरीद के दौरान सभी क्रय केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी. अपर जिलाधिकारी ने पीसीएस के सभी सचिवों को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए इस कार्य के मानकों के अनुसार लक्ष्य पूर्ति करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं.