दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी की 11 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दी मंजूरी - 11 roads will be renovated

उत्तरी रोड डिवीज़न के तहत रोहिणी के 7.02 किमी लंबाई की 11 प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण की परियोजना को मंजूरी देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा, “इस प्रोजेक्ट से रोहिणी में सड़कों की स्थिति बेहतर होगी, जिससे वे अधिक टिकाऊ बनेंगे. सौंदर्यीकरण के साथ ही ये क्षेत्र की खूबसूरती को बढ़ाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने उत्तरी रोड डिवीज़न के तहत रोहिणी के 7.02 किमी लंबाई की 11 प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण की परियोजना को मंजूरी दी. परियोजना को मंजूरी देते हुए, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा, “इस प्रोजेक्ट से रोहिणी में सड़कों की स्थिति बेहतर होगी, जिससे वे अधिक टिकाऊ बनेंगे. सौंदर्यीकरण के साथ ही ये क्षेत्र की खूबसूरती को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना में विशेषज्ञों द्वारा सड़कों का मूल्यांकन, सड़कों की मरम्मत और उन्हें मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है.

यह देखते हुए कि इन सड़कों का निर्माण बहुत पहले किया गया था, वर्तमान में इनके रख-रखाव की आवश्यकता है. सिविक एजेंसियों द्वारा केबल और पाइप बिछाने के लिए सड़कों को काटने के कारण सड़कों की राइडिंग क्वालिटी भी खराब हो गई है. लिहाजा अब यहां रखरखाव और सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जा रहा है. यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्धारित समय में काम पूरा करने और सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिये जाने के साथ ही इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग’ भी की जाएगी. परियोजना के तहत, लोक निर्माण विभाग द्वारा इन रोड स्ट्रेच के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क का कार्य भी किया जाएगा.

इन सड़कों का होगा जीर्णोधार

- अहिंसा मार्ग, रोहिणी सेक्टर 9
- सेक्टर 9 स्थित इंटरनल रोड
- बाबोसा चौक से तुलसी अपार्टमेंट तक की सड़क- सेक्टर 14
- रिंग रोड से महेश्वरी अपार्टमेंट तक की सड़क-सेक्टर 14
- ओआरआर से रोड नंबर. बी-5 तक की सड़क, सेक्टर 14
- पॉकेट-14 से पॉकेट सी-1 तक की सड़क , सेक्टर 20
- पॉकेट 10 से पॉकेट पॉकेट डी-4 तक की सड़क , सेक्टर 20
- पॉकेट 8 से पॉकेट 9 तक की सड़क , सेक्टर 21
- पॉकेट बी-2 से पार्क तक की सड़क , सेक्टर 21
- पॉकेट 13 से पॉकेट 9 तक की सड़क , सेक्टर 21
- पॉकेट 5 से पॉकेट 6 तक की सड़क, सेक्टर 21

इसे भी पढ़ें:फर्जी डॉक्यूमेंट्स बना कर गैंगस्टरों को बेचता था चोरी की गाड़ियां, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details