नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे 'राष्ट्र निर्माण के लिए आप' से जुड़े अभियान में केवल 24 घंटे के अंदर देश भर से करीब 11 लाख लोग जुड़ गए हैं. दरअसल इसके लिए आम आदमी पार्टी ने एक नंबर भी जारी किया है.
अब राष्ट्र निर्माण की राह पर AAP, '24 घंटे में जुड़े 11 लाख लोग' - आम आदमी पार्टी का राष्ट्र निर्माण
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया है कि एक ऐतिहासिक जीत के सिर्फ 24 घंटे के भीतर देश भर के लगभग 11 लाख लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
इसके तहत मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है. जिस पर मिस्ड कॉल करके 11 लाख लोगों ने राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित की है. इस पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया है कि एक ऐतिहासिक जीत के सिर्फ 24 घंटे के भीतर देश भर के लगभग 11 लाख लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि पार्टी द्वारा इस मिस्ड कॉल नंबर को मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि मंगलवार को आए दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी.