नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का सफल आयोजन किया. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई. जबकि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हुई. बोर्ड की परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राएं अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में कार्य शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले परिणाम न जाएं छात्र:सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. छात्र सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले परिणाम और फेक न्यूज पर न जाए. बोर्ड परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गया है. सीबीएसई जब परिणाम जारी करेगा तो वह सीबीएसई की वेबसाइट पर होगा. उन्होंने बताया कि बोर्ड परिणाम मई में जारी होगा. हालांकि उन्होंने तारीक का जिक्र नहीं किया. उनका कहना है कि जल्द ही इस बारे में अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.