नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा अभी जारी है. दसवीं और बारहवीं क्लास की कुछ विषय की परीक्षा हुई है और आगे अभी और विषयों की परीक्षा होनी बाकी है. इस दौरान छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा की जमकर तैयारी की जा रही है. सोमवार को दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षा होनी है. दसवीं क्लास का 6 मार्च को ग्रह विज्ञान विषय का पेपर होना है, वहीं बारहवीं कक्षा के छात्रों का भौतिक विज्ञान का पेपर है. दसवीं और बारहवीं दोनों क्लास के छात्रों के लिए यह पेपर बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसके बाद होली के त्योहार संपन्न होने के बाद आगे की परीक्षा होगी.
शिक्षा विभाग का सपोर्ट मैटेरियल फायदेमंद:सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्पोर्ट मैटेरियल छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के अनुसार, दसवीं का ग्रह विज्ञान और बारहवीं का भौतिक विज्ञान पेपर दोनों महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में छात्रों के पास सिर्फ रविवार तक का समय है, जहां वह अपनी तैयारी को अंतिम रूप देंगे. शिक्षक के अनुसार, शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सपोर्ट मैटेरियल से छात्र अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक जो बोर्ड की परीक्षा हुई है, उनमें देखने को मिला है कि सपोर्ट मैटेरियल से लगभग 50 फीसदी से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं.