नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार (Reduction In Corona Infection Rate) लगातार धीमी होती जा रही है. संक्रमण दर और नए मामले दिन-ब-दिन घटते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.14 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं नए मामलों का आंकड़ा बीते दिन के 111 से घटकर 109 हो गया है. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,33,475 हो गया है.
दिल्ली में हैं कुल 1767 सक्रिय कोरोना मरीज
इन 24 घंटों के दौरान 131 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और कोरोना (Corona) को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 14,06,760 पर पहुंच चुका है. सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यह आंकड़ा अब 1767 हो गया है, जो 8 मार्च के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि दिल्ली में 8 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 1730 थी. वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फ़ीसदी है.
रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फीसदी
रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फ़ीसदी है. होम आइसोलेशन की बात करें, तो 523 मरीज अभी अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं. मौत के आंकड़ें देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,948 हो गया है. आपको बता दें कि बीते दिन मौत का आंकड़ा 7 था.
ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 25 फीसदी युवाओं को लग गई पहली डोज, कुल संख्या 67.98 लाख