नई दिल्ली:दिल्ली की केजरीवाल सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने जेईई एडवांस, सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. बुधवार, 14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल की परीक्षा नीट 2023 (NEET 2023) का परिणाम जारी किया.
खास बात यह है कि इस परीक्षा में भी दिल्ली सरकार के छात्रों ने सफलता हासिल की है. मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए यह एक बहुत बड़ा मंच है. नीट के परिणाम में 1 हजार से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में जानकारी दी.
NEET सफलता परक्या बोले केजरीवाल: जब-जब सरकारी स्कूलों के छात्र कुछ अच्छा करते हैं. तब उनकी सराहना करने के लिए खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री सामने आते हैं. इसी कड़ी में केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 1 हजार से अधिक छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है. कुछ साल पहले ऐसे परिणाम की कल्पना भी नहीं होती थी. सभी बच्चों और अभिभावक को बधाई. यह दिल्ली की "शिक्षा क्रांति" का प्रतिफल है. इस साल, केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूलों के 1000+ छात्रों ने NEET उत्तीर्ण किया है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है.