दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में 107 डॉक्टरों की गई जान, देशभर में 594 की मौत - दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(indian medical association) के जरिए जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर(corona virus second wave in delhi) के दौरान देशभर में 594 डॉक्टरों की मौत(doctors died due to corona) हुई है. सबसे ज्यादा मौतें राजधानी दिल्ली में हुई हैं, जिसमें दूसरी लहर के दौरान अब तक 107 डॉक्टर अपनी जान गवा चुके हैं.

107-doctors-died-due-to-corona-second-wave-in-delhi
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

By

Published : Jun 2, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Jun 2, 2021, 9:17 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना की दूसरी लहर(corona virus second wave) ने पूरे देशभर में तांडव मचाया है. बड़ी संख्या में इसमें आम लोगों की जान गई है, लेकिन इस लहर ने दिन-रात लोगों की जान बचाने में जुटे रहे डॉक्टर को भी नहीं बख्शा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के जरिए जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर(corona virus second wave in delhi) के दौरान देशभर में 594 डॉक्टरों की मौत(doctors died due to corona) हुई है. सबसे ज्यादा मौतें राजधानी दिल्ली में हुई हैं, जिसमें दूसरी लहर के दौरान अब तक 107 डॉक्टर अपनी जान गवा चुके हैं.

107 डॉक्टरों की गई जान

इसके अलावा आईएमए ने यह भी बताया है कि दूसरी लहर में किस राज्य में कितने डॉक्टर की कोरोना संक्रमण(corona virus) की वजह से मौत हुई है, कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है. यही वजह भी है कि सबसे अधिक डॉक्टर्स की मौत राजधानी दिल्ली में हुई है.

आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 107 डॉक्टर्स की मौत हुई है, वहीं दूसरे नंबर पर बिहार(bihar) जहां 96 डॉक्टर की मौत हुई है. तो वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) है, जहां 67 डॉक्टर ने अपनी जान गवा दी है.

ये भी पढ़ें:- Delhi Vaccination Update: दिल्ली में कितने लोगों को लगी चुकी है वैक्सीन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...



देश में जब कोरोना संक्रमण की पहली लहर(corona virus first wave) आई थी, उस समय राजधानी में डॉक्टर्स की इतनी मौत नहीं हुई थी. यह संख्या दूसरी लहर के दौरान इतनी बढ़ गई कि पूरे देश में सबसे अधिक डॉक्टर्स की मौतें राजधानी दिल्ली में हुई हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण(corona virus infection) के पहले दिन से ही डॉक्टर्स अपनी जान हथेली पर रखकर आम लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. बड़ी संख्या में डॉक्टर इस वायरस की चपेट में आए हैं. कई इसे हराने में कामयाब रहे, तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में डॉक्टर अपनी जान गवा बैठे हैं.

ये भी पढ़ें:-NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

कोरोना वायरस का खतरा(danger of corona virus) अभी भी खत्म नहीं हुआ है. लगातार विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी बात कर रहे हैं. ऐसे में अभी भी डॉक्टर्स बिना रुके, बिना थके, बिना अपनी जान की परवाह किए, लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. उम्मीद इसी बात की है कि आने वाले समय में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो, वह शहीद हुए डॉक्टर और उनके परिवार की हर संभव मदद करेंगी.

Last Updated : Jun 2, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details