नई दिल्ली:कोरोना की दूसरी लहर(corona virus second wave) ने पूरे देशभर में तांडव मचाया है. बड़ी संख्या में इसमें आम लोगों की जान गई है, लेकिन इस लहर ने दिन-रात लोगों की जान बचाने में जुटे रहे डॉक्टर को भी नहीं बख्शा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के जरिए जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर(corona virus second wave in delhi) के दौरान देशभर में 594 डॉक्टरों की मौत(doctors died due to corona) हुई है. सबसे ज्यादा मौतें राजधानी दिल्ली में हुई हैं, जिसमें दूसरी लहर के दौरान अब तक 107 डॉक्टर अपनी जान गवा चुके हैं.
इसके अलावा आईएमए ने यह भी बताया है कि दूसरी लहर में किस राज्य में कितने डॉक्टर की कोरोना संक्रमण(corona virus) की वजह से मौत हुई है, कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है. यही वजह भी है कि सबसे अधिक डॉक्टर्स की मौत राजधानी दिल्ली में हुई है.
आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 107 डॉक्टर्स की मौत हुई है, वहीं दूसरे नंबर पर बिहार(bihar) जहां 96 डॉक्टर की मौत हुई है. तो वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) है, जहां 67 डॉक्टर ने अपनी जान गवा दी है.