दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA-NRC विरोध: 10 हिंसा के मामलों में दिल्ली से अब तक 102 गिरफ्तार

दिल्ली में सीएए के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए थे. इन प्रदर्शनों के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा हुई थी जिसे लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी.

102 arrests in 10 violence cases related to CAA so far in delhi
CAA हिंसा में 102 गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2020, 4:05 PM IST

नई दिल्ली: CAA के विरोध में दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें अब तक 102 लोगों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है.

डीसीपी राजेश देव ने इसकी पुष्टि की है जो इस एसआइटी को हेड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दर्ज किए गए मामलों में आगे भी गिरफ्तारी का सिलसिला चलता रहेगा. अन्य आरोपियों की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा
दिल्ली में सीएए के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए थे. इन प्रदर्शनों के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा हुई थी जिसे लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी. डीसीपी राजेश देव ने बताया किन घटनाओं को लेकर कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से दो एफआईआर जामिया थाने में, एक एफआईआर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में, एक एफआईआर दरियागंज थाने में जबकि छह अन्य एफआईआर यमुनापार के अलग-अलग थानों में की गई है.

अब तक 102 लोग गिरफ्तार
एसआईटी को डीसीपी राजेश देव ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 102 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. यह गिरफ्तारियां सभी मामलों में की गई है जो उनके पास जांच के लिए आये हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है और उसके बाद गिरफ्तारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details