नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मन की बात का सौवां संस्करण रविवार को प्रातः 11 बजे प्रसारित होगा. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में उन लोगों का उल्लेख करते हैं जो कि विशेष रूप से समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
लालकिला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के अनेक हिस्सों से आए हुए लोगों ने सेल्फ़ी प्वॉइंट के साथ-साथ मन की बात की. अब तक की 99 एपिसोड की रिकॉर्डिंग का पांच आडियो बूथ बनाया गया है. जनता आडियो बूथ पर जाकर अपनी मनपसंद वाला एपिसोड सुन सकते हैं. इसके साथ ही बगल में बने पांच फीडबैक पर अपनी भावनाओं को भी रिकार्ड कर सकते हैं. इन सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को हर्षित जैन और सौरभ यादव ने बताया. हर्षित जैन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं मौजूद है. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सुरक्षा प्रहरी देशराज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विद्यार्थियों के लिए मन की बात में बातों को काफी सरलता से उल्लेख किया गया. उससे परीक्षा देने वाले छात्रों के मन में आत्मविश्वास जगा है.