दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो स्टेशनों से चलेंगे 100 ई-ऑटो, लोगों के घर तक का सफर होगा आसान - Auto operation from metro station

परिवहन विभाग ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के मद्देनजर 100 ई-ऑटो संचालन को मंजूरी दी है. ये ऑटो मेट्रो स्टेशन द्वारा संचालित की जाएगी. ई ऑटो अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से संचालित की जाएगीं जिसमें 50 ऑटो महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: जिन इलाकों में बसें नहीं जा पाती उन इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए परिवहन विभाग ने 100 ई-ऑटो संचालन को मजदूरी दी है. इन ऑटो का संचालन मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने एक माह के भीतर ही ऑटो का संचालन करने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा अधिकृत एमप्लस पावर सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड को एलओआई जारी किया है. ई-आटो विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से चलाए जाएंगे.

कई लोगों को होगी सुविधा: परिवहन विभाग ने यह अनुमति मेट्रो से आने जाने वालों की सुविधा के लिए डीएमआरसी के अनुरोध पर दी है. डीएमआरसी ने इसके लिए 3 मार्च 2022 और 7 जुलाई 2022 को पत्र के जरिए परिवहन विभाग से अनुरोध किया था. इन ई- ऑटो के नियमित संचालन से हजारों लोगों को सुविधा होगी. महिलाओं के लिए विशेष रूप से 50 ई-ऑटो चलाए जाएंगे, जिसमें महिलाएं मेट्रो से घर तक आसानी से सुरक्षित सफर कर सकेंगी. पिंक कलर के 50 ई-आटो महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. ये ई-आटो एमप्लस पावर सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Theft In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानियां, वरना कट जाएगी आपकी जेब

100 ई ऑटो का होगा संचालन: परिवहन विभाग ने कुछ शर्तों के तहत 100 ई-ऑटो के संचालन की अनुमति दी है. इसके तहत एक माह के भीतर ई- ऑटो का संचालन करना है. यह ऑटो अधिकृत डीलर के जरिए किसी भी निर्माता कंपनी से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि यह योजना 14 फरवरी 2022 को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित एलओआई और ई-ऑटो के पंजीकरण व संचालन की शर्तों के अनुपालन के अधीन है. अगर शर्तों का पालन नहीं किया गया तो एलओआई को निरस्त कर दिया जाएगा. धोखाधड़ी या गलत बयानी के माध्यम से एलओआइ प्राप्त करने में होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कंपनी स्वयं पूरी तरह से जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details