नई दिल्ली: जिन इलाकों में बसें नहीं जा पाती उन इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए परिवहन विभाग ने 100 ई-ऑटो संचालन को मजदूरी दी है. इन ऑटो का संचालन मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने एक माह के भीतर ही ऑटो का संचालन करने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा अधिकृत एमप्लस पावर सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड को एलओआई जारी किया है. ई-आटो विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से चलाए जाएंगे.
कई लोगों को होगी सुविधा: परिवहन विभाग ने यह अनुमति मेट्रो से आने जाने वालों की सुविधा के लिए डीएमआरसी के अनुरोध पर दी है. डीएमआरसी ने इसके लिए 3 मार्च 2022 और 7 जुलाई 2022 को पत्र के जरिए परिवहन विभाग से अनुरोध किया था. इन ई- ऑटो के नियमित संचालन से हजारों लोगों को सुविधा होगी. महिलाओं के लिए विशेष रूप से 50 ई-ऑटो चलाए जाएंगे, जिसमें महिलाएं मेट्रो से घर तक आसानी से सुरक्षित सफर कर सकेंगी. पिंक कलर के 50 ई-आटो महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. ये ई-आटो एमप्लस पावर सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से चलाए जाएंगे.