नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे का कहर बरकरार है. आलम ये है कि रविवार सुबह उत्तर रेलवे की 10 गाड़ियां अपने तय समय से घंटों लेट हैं. रेलवे ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले गाड़ी की स्थिति जांच लेने की सलाह दी है.
कोहरे का कहर : दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के कारण 10 ट्रेन लेट - दिल्ली में घना कोहरा
दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे के चलते उत्तर रेलवे की 10 गाड़ियां अपने तय समय से लेट चल रही हैं. रविवार की सुबह उत्तर रेलवे की 10 गाड़ियां अपने तय समय से घंटों लेट हैं.
कोहरे के कारण 10 ट्रेन लेट.
ये भी पढे़ं:-दिल्ली: 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, AQI 309 दर्ज
इससे अलग ऐसी कई गाड़ियां हैं, जिनकी समय-सारिणी पर कुछ ही मिनटों का असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षित परिचालन रेलवे की पहली प्राथमिकता है. विजिबिलिटी के चलते स्पीड रेस्ट्रिक्शन लगाने पड़ रहे हैं और ये हालत पैदा हो रही है. यात्रियों को इस सम्बंध में लगातार मैसेज और एसएमएस के जरिए सूचना दी जा रही है.