दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi news updates: दिल्ली की बड़ी खबरें @ 7 AM - Delhi News Updates

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Updates), कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (Delhi Corona News), क्या है दिल्ली में लॉकडाउन का अपडेट (Delhi Lockdown News) कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10-top-delhi-news-updates-till-7-am
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 1, 2021, 7:06 AM IST

Delhi Earthquake: रोहिणी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटकों ने एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली को हिला दिया है. भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए...

  • Delhi rains: देर रात में हुई झमाझम बारिश, जानिए अगले 2 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मिजाज

दिल्ली-NCR में देर रात हुई झमाझम बारिश (Delhi rains) ने मौसम सुहाना बना दिया है. बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई पेड़ टूटकर गिर गए. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी बारिश की संभावना है...

  • कोराेना बना कालः 28 दिन में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

दक्षिण दिल्ली के देवली (South Delhi Deoli) में मित्तल निवास में 15 लोगों के परिवार से छह लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई (Six members same family die Corona). महज 28 दिन के अंतराल में एक-एक कर कोरोना के शिकार होते गये. 31 मई को सभी छह लोगों का 13वीं का कार्यक्रम किया गया...

  • Delhi Fuel Price: 3 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए क्या है CNG का रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आज दोनों ईंधनों के दाम में फिर से बढ़ोतरी हुई है (Delhi Fuel Price Hike), जबकि CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं आए हैं...

  • Delhi Vaccination Update: दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए जिलेवार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों (vaccination center) पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगी है...

  • कोविड संकट : ईपीएफओ ने अंशधारकों को दूसरी बार पैसा निकालने की अनुमति दी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले साल की शुरुआत में अपने सदस्यों को महामारी के कारण आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा निकालने की अनुमति दी थी...

  • CBSE परीक्षा में देरी बढ़ा रही छात्रों की परेशानी, टूट सकता है विदेश में पढ़ने का सपना

सीबीएसई परीक्षा में देरी से छात्रों की परेशानी बढ़ा रही है. छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि विदेशों में उनका दाखिला कैसे होगा? इसके अलावा उनके वैक्सीनेशन को लेकर भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया. ऐसे में इनकी मांग है कि परीक्षा के संबंध में जल्द से जल्द फैसला हो...

  • Delhi Unlock: बाजारों को न खोलने पर व्यापारियों में नाराजगी

दिल्ली में सोमवार से निर्माण कार्य और फैक्ट्रियों को (Unlock Delhi) खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं बाजार, दुकान से जुड़े लोग (Delhi shopkeepers) सकार के इस फैसले से नाराज लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे भी तो परिवार हैं और बाजारों में भी तो मजदूर काम करते हैं, ऐसे में बाजारों-दुकानों को भी खोला जाए...

  • Delhi Corona: मई में गई 8 हजार से ज्यादा की जान, 31 दिन में साढ़े 5 महीने जितनी मौत

मई महीना बीत चुका है और इस बीतते महीने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1 फीसदी से नीचे आ चुकी है, लेकिन कोरोना से मौत के मामले में यह यह महीना दिल्ली के लिए काफी गम्भीर रहा है. बीते 31 दिनों में ही 8 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. यह आंकड़ा करीब बीते साढ़े 5 महीने में हुई मौत जितना है...

  • Doctor Black Day: IMA जूनियर विंग ने आरडीए को दिया समर्थन

देश भर के डॉक्टर्स बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. देश के सभी हॉस्पिटल में काम कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स 1 जून को अपनी बांह पर ब्लैक रिबन बांध कर अपना विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details