नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 हजार के करीब पहुंच चुका है. लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या के कारण अस्पतालों में बेड की किल्लत भी सामने आने लगी है और इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में छतरपुर में भाटी माइंस के राधा स्वामी सत्संग व्यास में 10 हजार बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी है.
15 दिनों में होगा ऑपरेशनल
यहां की व्यवस्था देख रहीं एसडीएम सोनालिका जीवाणी ने तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि करीब 1700×7000 स्क्वायर फिट में फैले इस राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रांगण में करीब 10 हजार बेड का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी इसकी फिजिबिलिटी स्टडी हो रही है और कोशिश है कि आगामी 15 दिनों में इसे मरीजों के किए ऑपरेशनल कर दिया जाए.