नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन दिल्ली में 599 जांच में 10 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कोरोना का बहुत हल्का वेरिएंट है. इससे घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारा अनुमान था कि दक्षिण भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद उत्तर भारत में भी इसके केस बढ़ेंगे.
पिछली रिपोर्ट में 599 टेस्ट 1 दिन में किए गए थे जिसमें करीब 10 टेस्ट पॉजिटिव रिपोर्ट दर्ज हुई. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, अभी राजधानी में केवल छह कोरोना संक्रमित मरीच अस्पताल में भर्ती हैं. पैनिक की सिचुएशन नहीं होनी चाहिए. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी है.