नई दिल्ली:दिल्ली के तमाम इलाके में घरों का ताला तोड़कर लूटपाट करने और वाहन चुराने वाले कुख्यात बैरिया गिरोह के कुल 10 बदमाशों को सेंट्रल जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से लूटपाट सहित अन्य दस मामलों को सुलझाने का दावा भी किया गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में चाकू के साथ घरों का ताला तोड़ने वाले हथियार, लैपटॉप, टैब, सोने की चेन, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और दस नाइजीरियन करेंसी बरामद की गई है. इन्हें सेंट्रल जिला पुलिस टीम ने ऑपरेशन विक्रम के तहत पटेल नगर इलाके से गिरफ्तार किया.
दरअसल, पुलिस को बंद मकान के ताले तोड़कर लूट की घटनाओं की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में पुलिस में इलाके में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखनी शुरू की. इस दौरान पुलिस को दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लड़कों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई. आरोपियों की पहचान सजमूल (33), शेख राजा (29), शेख रज्जाक (28), शेख मिस्टर (35), मोहम्मद समीर (21) को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उन्होंने अपने बाकी साथियों के बारे में बताया, जो लेबर के रूप में रहा करते थे. बताया जा रहा है कि इसमें से नौ बदमाश बिहार के कटिहार और एक दिल्ली का रहने वाला है. सेंट्रल जिले के डीसीपी संजय सेन ने बताया कि दिल्ली में सक्रिय बैरिया गिरोह की गिरफ्तारी से कुल दस मामलें सुलझाए गए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले चोरी के हैं.
वहीं एक अन्य मामले में दो घंटे के भीतर 6 स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भागे दो बदमाशों को उत्तर पूर्वी दिल्ली की वेलकम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से छीने गए छह मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जनता कॉलोनी निवासी वसीम अहमद उर्फ रिहान और सलमान के रूप में हुई है और दोनों वेलकम थाने के घोषित अपराधी हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब सात बजे अक्षय कुमार नाम का व्यक्ति अपने घर पर सो रहा था. इसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर दो लोग आए और मोबाइल फोन छीनकर सीलमपुर फ्लाईओवर की ओर भाग गए. इस पर उसने शोर मचाया, जिसके बाद सीलमपुर फ्लाईओवर के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्कूटी के पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश की गिरफ्तारी, प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह, हेड कॉस्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल उधम की एक टीम का गठन एसएचओ वेलकम की कड़ी निगरानी और एसीपी सब डिवीजन भजनपुरा की देखरेख में की गई, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर मोबाइल बरामद किए गए.
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर एक नंबर की दो स्पेयर नंबर प्लेट भी बरामद की गई. उन्होंने खुलासा किया कि चोरी के बाद वे स्कूटी की नंबर प्लेट बदल देते थे. दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-Fraud of Crores: फॉर्म हाउस बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं सात मामले
इसके अतिरिक्त दक्षिण दिल्ली फतेहपुर थाने की पुलिस ने एक सक्रिय चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पुरानी हवेली चंदन होला निवासी शाहरुख (22) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम अलाउद्दीन है. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो मामले सुलझाए हैं. इससे पहले 17 जून को फतेहपुर बेरी थाने में शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर एक मोबाइल फोन चुरा लिया है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पैरोल पर बाहर आए अपराधियों की सूची भी बनाकर उनकी प्रोफाइल को चेक की गई. टीम का प्रयास रंग लाया और 17 जून को घटना में शामिल एक व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लड़कों की पिटाई की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल