दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली में कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi till 9 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Apr 24, 2021, 9:02 AM IST

  • सागरपुर: छापेमारी के दौरान 48 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद

दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी जोरों पर है. ताजा मामला सागरपुर थाना इलाके के दशरथपुरी बी ब्लाक का है. यहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक घर से 32 बड़े और 16 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किये हैं...

  • पूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच हालत इतनी बिगड़ गई है कि पूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड बचा है. जबकि आईसीयू बेड केवल दो अस्पतालों में ही उपलब्ध है...

  • दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज

राजधानी में बीते 24 घंटे में 24,331 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 92 हजार को पार कर गई. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा साढ़े 300 के करीब पहुंच गया...

  • राजनीतिक दलदल से इतर मानवता के साथ खड़े हैं ये युवा खेवनहार

एक तरफ अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटी हैं और कोरोना महामारी पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रही हैं...

  • 'चंडीगढ़ में 1 दिन में लग सकता है ऑक्सीजन प्लांट तो दिल्ली में क्यों नहीं'

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक महिला वकील ने पूछा कि जब चंडीगढ़ में एक दिन में ऑक्सीजन प्लांट लग सकता है तो फिर दिल्ली में क्यों नहीं लग सकता. इस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है...

  • गाजियाबाद में नहीं मिली ऑक्सीजन, दिल्ली में खाली नहीं था बेड, हिसार में बिना वेंटिलेटर तोड़ दिया दम

हिसार में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. उसके परिजनों का आरोप है कि दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी मरीज को सही इलाज नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है...

  • भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने पर अमित शाह ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र सुमना में बीआरओ कैंप के पास ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया. बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष ‌कपिल ने घटना की पुष्टि की है...

  • ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में शुक्रवार देर शाम मथुरा रोड पर दिखा लॉकडाउन का असर

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. जिसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने ग्राउंड रिपोर्ट की...

  • अंदर मरीज तो बाहर परिजन परेशान, कुछ तो इनकी भी सुन लो सरकार...

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि सभी बड़े अस्पतालों के आईसीयू और वेंटिलेटर भर हो चुके हैं. मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...

  • राहुल और गेल की शानदार बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को हराया

कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 60) और अनुभवी क्रिस गेल (नाबाद 43) की दूसरे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शुक्रवार को यहां पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की...

ABOUT THE AUTHOR

...view details