दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 19, 2021, 9:04 AM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi till 9 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

  • CM केजरीवाल और उपराज्यपाल की आज होगी अहम बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

लगातार बढ़ते कोरोना के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच आज एक अहम मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में गम्भीर हो रही स्थिति को देखते हुए कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं...

  • दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 569 लोगों पर FIR, 323 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 569 FIR दर्ज़ की, जबकि 323 लोगों को गिरफ़्तार किया और 2,369 चालान काटे...

  • कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यात्रा करनी हो, तो इन रिपोर्टों को हमेशा रखें अपने साथ

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच आपको यात्रा करनी पड़ जाए, तो घबराएं नहीं. आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं, बशर्ते यात्रा करते समय कुछ रिपोर्ट अपने पास जरूर रखें...

  • डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में तैयारियों का लिया जायजा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दक्षिणी दिल्ली में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मौजूद रहे...

  • कोरोना से कराहती दिल्ली ! वेंटिलेटर के 29, तो ICU के सिर्फ 34 बेड खाली

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 17,883 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 14,686 बेड पर मरीज हैं. वहीं 3,197 बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू विद वेंटीलेटर के 1351 बेड हैं.

  • दिल्ली के 2 बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर FIR, कोरोना बेड की दी थी गलत जानकारी

दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर दिल्ली सरकार ने FIR दर्ज करायी है. यह मामला कोरोना ऐप पर बेड्स की गलत जानकारी देने से जुड़ा है...

  • गाजियाबाद वीकेंड कर्फ्यू में दूधेश्वर नाथ मंदिर के कपाट बंद, भक्त द्वार पर कर रहे पूजा

गाजियाबाद में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के चलते मंदिर के कपाट बंद होने के कारण मंदिर के द्वार पर ही भक्त पूजा अर्चना करने लगे...

  • कोरोना के लिए रिजर्व होंगे प्राइवेट अस्पतालों के 80% बेड्स, दिल्ली सरकार का आदेश

बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों और बेड्स की हो रही किल्लत के बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज में लगे सभी प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे अपनी कुल क्षमता के 80 फीसदी बेड्स कोरोना के इलाज के लिए रिजर्व करें...

  • अरविंद केजरीवाल की नाकामी से दिल्ली लाचार खड़ी है- चौधरी अनिल

दिल्ली में कोराना के बेकाबू होते हालात के लिए दिल्ली कांग्रेस सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार को दोषी ठहराते हुए लापरवाही का आरोप लगा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल लगातार ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर हमले बोल रहे हैं...

  • ना दूरी ना दवाई, बस वोट के लिए ढिलाई ही ढिलाई, चुनावी रैलियों को लेकर आप ने भाजपा को घेरा

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बंगाल चुनाव में भाजपा की होने वाली चुनावी रैलियों के लिए अब विपक्षी पार्टियां मुखर होकर विरोध कर रही है. आप नेता राघव चड्ढा ने एक प्रेस वार्ता कर भाजपा पर चुनावी फायदे के लिए जनता की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details