- भारत और चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आज
भारत और चीन के बीच गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर कब्जा कर लिया था.
- दिल्ली में 90.58 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. 39 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 90.58 रुपये पर जा पहुंचा, वहीं 37 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 80.37 रुपये पर लीटर हुआ. बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.
- संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस
बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाका मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई का ब्योरा मांगने वाली याचिका को लेकर महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी किया है.
- नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा.
- दिल्ली में छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
- जेबीटी भर्ती घोटाला: ओमप्रकाश चौटाला की समय पूर्व रिहाई की अर्जी डिवीजन बेंच को ट्रांसफर