दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - IIT Delhi Convocation Ramesh Pokhriyal Nishank

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top ten 7 pm  Controversial ADGP P Rabindranath resignation matter  Rajiv Gandhi killer AG Perarivalan Parole  delhi corona cases satyendra jain  satyendra jain statement corona cases  UG and PG Fellowship Program Exam AIIMS  Extramarital affairs serious challenge for society  Air pollution corona infection  IIT Delhi Convocation Ramesh Pokhriyal Nishank  DU cut off
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Nov 7, 2020, 7:01 PM IST

सीएम से प्रमोशन का आश्वासन मिलने के बाद आईपीएस ने वापस लिया इस्तीफा

विवादास्पद एडीजीपी पी रवींद्रनाथ ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से भविष्य में पदोन्नति का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया. अपने बैचमेट टी सुनील कुमार के सेवानिवृत्त होने से दो दिन पहले डीजीपी रैंक पर पदोन्नति की खबर सुनकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन का पैरोल 14 दिन और बढ़ा

राजीव गांधी के हत्यारे एजी पेरारिवलन का पैरोल 14 दिन और बढ़ा दिया गया है. अब वह 23 नवंबर तक पैरोल पर रहेगा.

दिल्ली में अब और नहीं बढ़ेंगे कोरोना के मामले: सत्येंद्र जैन

लगातार रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ बढ़ रहे कोरोना के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उम्मीद जताई है कि अब आने वाले दिनों में कोरोना के मामले कम होंगे.

दिसंबर में होगी यूजी और पीजी फेलोशिप प्रोग्राम परीक्षा

एम्स ने यूजी और पीजी फेलोशिप प्रोग्राम परीक्षा 2020 को लेकर अधिसूचना जारी की है. परीक्षा दिसंबर 2020 में होगी, जिसके लिए छात्र ऑनलाइन पंजीकरण 16 नवंबर से करवा सकते हैं.

विवाहेतर संबंध समाज के लिए बनता जा रहा गंभीर चुनौती!

लोग अपने परिवार के लिए क्या नहीं कर गुजरते. कभी परिवार की खुशी के लिए अपनी निजी खुशियों की कुर्बानी देते हैं. तो, कभी परिवार के साथ मिल-जुलकर रहने और परिवार को खुश रखना ही अपनी जिंदगी का मकसद बना लेते हैं. लेकिन आज कल बड़ा परिवार न्यूक्लियर फेमिली तक सिमटा गया है. विवाहेतर संबंधों में वृद्धि के कारण अब यह रिश्ता भी टूट रहा है.

'वायु प्रदूषण से तेजी से फैल सकता है कोरोना संक्रमण'

शहरी मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता जताई है. चिकित्सकों का भी मानना है कि बढ़ती ठंड और वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार को तत्परता से ठोस कदम उठाने होंगे. हालात की गंभीरता को समझने के लिए ईटीवी भारत ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आरवी अशोकन से बात की.

शिक्षा मंत्री बोले- गर्व है, PHD की डिग्री हासिल करने वाली हर तीसरी छात्रा

आईआईटी दिल्ली दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को डिग्रियां बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि पीएचडी डिग्री हासिल करने वालों में हर तीसरी छात्रा रही है. इस दौरान उन्होंने ई-विद्या का भी शुभारंभ किया.

टैंक रोड पटेल नगर RWA का प्रदर्शन, झील को पुनर्जीवित करने की मांग

राजधानी दिल्ली के टैंक रोड पटेल नगर इलाके के RWA ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उनक मांग है कि लुप्त हो चुकी झील को पुनर्जीवित किया जाए और साथ ही पहाड़ से भी अवैध कब्जा हटाया जाए.

DU: आज देर शाम तक आ सकती है 5वीं कटऑफ, आरक्षित वर्ग के लिए अधिक अवसर

DU प्रशासन आज देर शाम तक पांचवीं कट ऑफ जारी कर सकता है. विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीटों पर अब तक 65 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. वहीं 5वीं कट ऑफ में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के अवसर लगभग खत्म हो चुके हैं, लेकिन इस कट ऑफ में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिला लेने का अधिक अवसर होगा.

'अगर पटाखों पर बैन ही लगाना था, फिर हमें लाइसेंस क्यों दिया'

पिछले कई सालों से पटाखों का कारोबार कर रहे अभिषेक ने ईटीवी भारत को बताया कि पटाखे बैन होने के बाद उन्हें लाखों का नुकसान हो सकता है. क्योंकि सरकार ने जहां ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उन्हें लाइसेंस दिया था. वहीं अब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में विक्रेताओं ने जो लाखों का माल खरीदा है उसका क्या होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details