दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 28, 2021, 2:58 PM IST

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों का जाना हाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने कहा कि घायल पुलिस कर्मियों से मिला, हमें उनके साहस और बहादुरी पर गर्व है.

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी AAP, कृषि कानूनों के विरोध में फैसला

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है. कृषि कानूनों के विरोध के मद्देनजर पार्टी की तरफ से यह फैसला किया गया है. आप के सांसद कल अभिभाषण के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेंगे.

  • राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस का नोटिस, पूछा- क्यों न की जाए कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान युनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे उनके टैंट के बाहर चिपका दिया गया है. किसान नेता दिगम्बर सिंह और जगतार सिंह बाजवा को नोटिस भेजी गई है.

  • MCD उपचुनाव: कोरोना संक्रमितों के वोट डालने के अलग इंतजाम, होंगी खास तैयारियां

दिल्ली में खाली हुई एमसीडी की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इसको लेकर दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने कोरोना के चलते तमाम तैयारियां कर लेने का दावा किया है.

  • केजरीवाल ने किया एलान, देश के 6 राज्यों में AAP लड़ेगी चुनाव

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश के 6 राज्यों में चुनाव लड़ने का एलान किया...

  • विदेश नहीं जा सकेंगे आरोपी किसान नेता, लुक आउट सर्कुलर जारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अब तक 25 एफआईआर दर्ज कर चुकी है...

  • डीसीपी ने जाना घायल पुलिसकर्मियों का हाल, कहा-आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके किसानों की परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों को देखने के लिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हाल जाना...

  • किसान नेताओं ने तोड़ा पुलिस से समझौता, नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी- एसएन श्रीवास्तव

मंगलवार को किसान आंदोलनकारियों द्वारा किया गया उग्र प्रदर्शन पुलिस के साथ किये गए करार का उल्लंघन है. किसान नेताओं से जल्द पूछताछ की जाएगी. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने साफ किया है कि इन घटनाओं को लेकर 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. कोई भी गुनहगार, जिसकी पहचान होती है उसको छोड़ा नहीं जाएगा...

  • नोएडा: चिल्ला बॉर्डर हुआ खाली, टेंट उठाते नजर आए किसान

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर बीते 58 दिनों से जारी भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने आज अपना धरना खत्म करने का एलान किया. ऐसे में चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसानों को अपना टेंट उतारते देखा गया. ये संगठन किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के विरोध में प्रदर्शन खत्म कर रहा है...

  • गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन स्थल की बिजली कटी, टिकैत बोले-जारी रहेगा आंदोलन

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा आंदोलन स्थल पर पिछले 62 दिनों से उपलब्ध कराई जा रही लाइट भी काट दी गई है. जिसका किसानों ने विरोध किया और नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details