दिल्ली सरकार की 25 मार्च से शुरू होने वाली महत्वाकांक्षी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगाते हुए योजना को अभी शुरू नहीं करने के आदेश दिए हैं...
- सीएम तीरथ का माफीनामा, बोले- फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज नहीं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस वाले बयान मामले पर माफी मांगते हुए कहा है कि वे ऐसे लोगों से माफी मांगते हैं, जो उनके बयान से आहत हुए हैं. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज या आपत्ति नहीं है...
- आक्रोशित हुईं ममता, कहा- बंगाल में नहीं चाहिए दुर्योधन, दु:शासन और मीर जाफर...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. इससे पहले भाजपा और तृणमूल धुआंधार चुनावी रैलियां कर रही हैं. ताजा घटनाक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि वे बंगाल में दुर्योधन, दु:शासन और मीर जाफर जैसे लोगों को नहीं चाहतीं...
- मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, अप्रैल से दौड़ेंगे वाहन
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य मार्च अंत तक पूरा हो जाएगा. पहले और तीसरे चरण का कार्य पूरा हो चुका है. 82 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और अंतिम दौर में है...
- पिछले 24 घंटे में 39,726 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 154 मौतें
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 39,726 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,15,14,331 हो गई है. वहीं 154 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई है...