दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi at 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Nov 21, 2020, 7:01 PM IST

  • 15वां जी-20 शिखर सम्मेलन आज से, पीएम मोदी होंगे शामिल

ऐसी उम्मीदें हैं कि इस शिखर सम्मेलन में जी 20 एक आर्थिक राहत कार्यक्रम पेश कर सकता है. इसके साथ ही जी 20 के द्वारा गरीब देशों के ऊपर कर्ज के बोझ को कम करने की योजना भी पेश किये जाने की उम्मीदें हैं.

  • दिल्ली सरकार का यूनिसेफ के साथ करार, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

दिल्ली में रोजगार की समस्या को देखते हुए सरकार ने यूनिसेफ के साथ एक समझौता किया है. जिसके तहत रोजगार तलाशने वाले युवाओं को दिल्ली सरकार के रोजगार पोर्टल से अवसर मिलेगा. वहीं उद्यमियों को उनकी जरूरत के अनुसार मैन पावर हासिल करने में सहायता मिलेगी.

  • मुंबई : एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के आवास पर छापा मारा, जिसके बाद भारती सिंह, पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं थीं, जहां पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • DU Admission 2020: स्पेशल कटऑफ जारी, कई कॉलेजों में सीटें हैं खाली

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. कई कॉलेजों में भाषा में अभी भी एडमिशन लेने का मौका है.

  • यमुना नदी में फिर बढ़ा अमोनिया का स्तर, भारी मात्रा में दिखा झाग

यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से पानी के ऊपर काफी झाग नजर आ रहे है. बीते दिनों अमोनिया के बढ़ने की वजह से दक्षिण पूर्वी दिल्ली समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई कम की गई है, जिनमें बदरपुर और ग्रेटर कैलाश साउथ एक्स भी शामिल हैं.

  • दिल्ली हिंसाः पत्थरबाजी और गोली चलाने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और गोली चलाने के आरोपी की जमानत याचिका को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

  • गुजरात : दीक्षांत समारोह में छात्रों से रूबरू हुए पीएम मोदी, साझा किए अपने अनुभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. दीक्षांत समारोह में 2600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए गए.

  • जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद

पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को हटाने के आदेश पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को हटाने के नॉर्थ MCD के आदेश पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है. ये याचिका श्री मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान सेवा समिति ने दायर की थी. दरअसल, मंदिर को हटाने के पीछे का तर्क ये है कि उसे अतिक्रमण करके बनाया गया है.

  • दिल्ली के मथुरा रोड पर भीषण सड़क हादसा, दर्जन भर लोग घायल

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर शनिवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details