दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां हुआ है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi @ 1 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

By

Published : Nov 1, 2020, 1:04 PM IST

  • दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हरि नगर की विधायक ने बांटा मास्क

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों को क्षेत्र में मास्क वितरण करने को कहा है. इसी के तहत हरि नगर विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने अपने विधानसभा इलाके में मास्क बांटने की शुरुआत की है.

  • स्वरूप नगर में PNG रसोई गैस पाइपलाइन का किया गया शुभारंभ

बादली विधानसभा में रसोई गैस की पाइपलाइन बिछाने का काम शनिवार से शुरू हुआ. जिसका उद्घाटन इलाके के विधायक अजेश यादव ने किया. यहां लोगों को रसोई गैस सिलेंडर से छुटकारा दिलाने के लिए यह पहल की गई है और स्वरूप नगर इलाके से पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हुआ, जो कि पूरी विधानसभा में किया जाएगा.

  • मालवीय नगर: मार्केट में जाम की समस्या से दुकानदार परेशान, पुलिस बल बढ़ाने का अनुरोध

मालवीय नगर पॉश इलाके के नाम से पहचाना जाता है, लेकिन यहां पर आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है.

  • 'राइड फॉर लाइफ' अभियान जारी, डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष ने लिया संकल्प

'राइड फॉर लाइफ' के तहत लोगों के घरों और दफ्तरों में जाकर अंगदान का संकल्प दिलवाया जा रहा है. इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और महासचिव को अंगदान का संकल्प दिलवाया गया.

  • महिला जज के साथ छेड़खानी, वकील के खिलाफ मामला दर्ज

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में रहने वाली एक महिला जज ने वकील के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में अभी तक आरोपी वकील की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शाहबाद डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • पिछले 9 महीनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने 39 लोगों को लौटाए उनके चोरी हुए सामान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाना ने इस साल के पहले 9 महीनों में 39 लोगों को उनके चोरी हो गए सामान वापस किए हैं.

  • दिल्ली मेट्रो का काम बीच सड़क पर जारी, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

खानपुर एमबी रोड पर लोगों को आए दिन जाम से गुजरना पड़ता है. दरअसल यहां पर डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का काम बीच सड़क पर चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.

  • नोएडा: मोरना बस अड्डे से 4 चोर गिरफ्तार, 60 मोबाइल फोन बरामद

मोरना बस स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 60 मोबाइल, चोरी का लैपटॉप, 315 बोर तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए हैं.

  • बंदूक की नोक पर बकरे का अपहरण, मामला सीसीटीवी में कैद

भारत नगर इलाके में बुजुर्ग द्वारा पाले जा रहे बकरे का अपहरण हुआ. मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

  • वेस्ट दिल्ली पुलिस ने लगाया जॉब मेला, 125 युवाओं को मिली नौकरी

वेस्ट दिल्ली पुलिस ने युवाओं को सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने के लिए बेहतर पहल किया है. जिन्होंने छोटी उम्र में ही अपराध की दिशा में कदम बढ़ा दिया था. इन युवाओं के लिए खास तौर पर आयोजित पैकिंग जॉब मेले में 125 ऐसे लोगों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details