दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

योगी सरकार का बड़ा स्टंड! गरीबों को रिझाने घर-घर जाएगी सरकार - Cm Yogi

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अब तक आपको अपने कामों के लिए सरकारी महकमों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार हर महीने आपके घर पर आएगी. इस तरह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने तमाम वोटर्स को रिझाने की कोशिश शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री की ये नई पहल शुरू की है.

योगी सरकार का स्टंड

By

Published : Feb 13, 2019, 1:09 PM IST

गाजियाबाद में आज खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग गली मोहल्लों में नजर आए. बाकायदा सरकारी कैम्प लगाए गए थे जहां पर मंत्री जी पहुंचे थे. खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि यह एक तरह का कैम्पेन है, जिसमें अब गरीबों को सरकारी महकमों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि सरकार हर महीने उनके घर पर आएगी और इस तरह के कैम्प में मंत्री खुद मौजूद होंगे.

खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग


काम सीधे मंत्री जी तक
इस कैम्प में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन के अलावा तमाम ऐसे सरकारी समाधान निकाले जाएंगे, जिसके लिए लोगों को सरकारी महकमों के चक्कर काटने पड़ते हैं. आपके घर के पास लगे इस कैम्प पर पहुंचना है और आपका काम सीधे मंत्री जी तक पहुंच जाएगा.

मौके पर समाधान
इस कैम्प में मंत्री अतुल गर्ग के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि हर महीने इस तरह के कैम्प लगा करेंगे और अलग-अलग इलाकों में लोगों की समस्या सुनी जाएगी. समस्या का समाधान भी मौके पर ही कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details