नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर पुलिस ने 22 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया जिसमें 750 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी. शराब की कीमत करीब ₹22 लाख रुपय बताई जा रही है. शराब हरियाणा से तस्करी करके गाजियाबाद लाई गई थी.
750 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - crime breaking
गाजियाबाद में 22 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है. एक ट्रक में भरकर शराब गाजियाबाद में सप्लाई होने के लिए आई थी. जिसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाला था. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं.
750 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस शराब को बांटने के लिए स्टोर करके रखा जाना था. शराब का ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने हरियाणा में इसका पेमेंट ऑनलाइन किया था. ट्रक को एक सुनसान जगह छोड़ने वाले थे जहां से शराब मंगाने वाले लोग इसे लेकर कर ले जाते.