गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक को एक पत्र लिखकर इन स्टेशनों के नाम बदले जाने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि 1 या 2 दिनों के अंदर इन स्टेशनों के नाम बदल दिए जाएंगे.
बदले गए मेट्रो कॉरिडोर के दो स्टेशनों के नाम, जानिए क्या है नया नाम ?
दिलशाद गार्डन नया बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर के दो स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन तो वही राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन का नाम मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर स्टेशन किया गया है.
दो मेट्रो स्टेशन के नाम बदले गए
नाम बदलने को लेकर प्रदर्शन
आपको बता दें कि इन दो स्टेशनों के नाम बदले जाने को लेकर गाजियाबाद के कई समाजसेवी संगठनों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया गया था. इतना ही नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, सभी विधायक और मेयर ने भी स्टेशनों के नाम बदले जाने का समर्थन किया था. इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन सौंपा गया था. अब जाकर इन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं.