दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक बार फिर गरमाया स्कूल की फीस वृद्धि का मामला, अभिभावकों के बीच हुई झड़प - parents injured in school

गाजियाबाद में एक बार फिर स्कूल की फीस वृद्धि का मामला गरमा गया है. इसी क्रम में अभिभावक जब फीस वृद्धि पर बात करने स्कूल पहुंचे तो उन्हें गॉर्ड ने अंदर जाने से रोक दिया. जिस पर अभिभावक और गॉर्ड के बीच झड़प हो गई.

अभिभावकों के बीच हुई झड़प

By

Published : Mar 11, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:शास्त्री नगर इलाके के सेंट मैरी स्कूल में की फीस वृद्धि को लेकर बात करने पैरेंटस पहुंचे थे.आरोप है कि गार्ड ने पैरेंट्स को अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान गॉर्ड और पैरेंट्स के बीच झड़प हो गई. गार्ड के बंदूक की बट एक अभिभावक को लग गई और अचानक ही वहां पर गिर पड़े. घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अभिभावकों के बीच हुई झड़प

स्कूल की तरफ से फिलहाल मामले पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि पुलिस को दिए गए बयान में स्कूल ने कहा है कि कोई भी सरकारी आदेश अगर उनके पास आएगा तो उसका पालन करेंगे. वहीं कवि नगर पुलिस ने पैरेंट्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details