दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हवन करके शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

पुलवामा हमले को लेकर देशभर में अब भी गुस्सा दिखाई दे रहा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हवन करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे.

गाजियाबाद में हवन करके शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

By

Published : Feb 24, 2019, 7:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शहीदों को नमन करने के लिए तिरंगा यात्रा और सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद देश भर से आए संतों की मौजूदगी में 21 कुंडीय यज्ञ का भी आयोजन किया गया.

जिसमें गाजियाबाद के अलग-अलग हिस्सों से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. पूरा माहौल तिरंगे के रंग में सराबोर था. वाराणसी से आए संतों ने इस यज्ञ में आहुति दी. सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की.

पाकिस्तान की करतूत पर देश का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में देश भर से आए साधु संतों की मौजूदगी में 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें आहुति देते वक्त यह भी मांग की गई कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि मिले. साथ ही पाकिस्तान के विनाश की कामना भी की गई.

गाजियाबाद में हवन करके शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

यहां पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे भी लगे. इससे पहले तिरंगा यात्रा निकालने के बाद तिरंगा सभा का आयोजन किया गया. गाजियाबाद के तमाम हिस्सों से लोग इस सभा में पहुंचे.

हवन और यज्ञ के लिए कुल 21 कुंड लगाए गए थे जिसमें देश में अमन सुख-शांति बने रहने की प्रार्थना भी सभी लोगों ने एकजुट होकर की.
हवन में शामिल होने आए लोगों का यह कहना है कि पाकिस्तान को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. आतंकवाद का खात्मा जल्द से जल्द होना चाहिए. देश के सभी नागरिक अब एकजुट होकर एक ही आवाज में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. विरोध तब तक काम नहीं होगा जब तक पाकिस्तान को सबक नहीं सीखा दिया जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details