नई दिल्ली/गाजियाबाद:शहर के छोटा हरिद्वार मंदिर पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मंदिर के पास नहर के पुल से करीब 60 साल के शख्स ने छलांग लगा दी. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हरिद्वार मंदिर के पास मची अफरा-तफरी, बुजुर्ग ने लगाई 'मौत की छलांग' - haridwar temple
जोगिंदर को जब तक वे किनारे पर लेकर आए उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जोगिंदर की गाजियाबाद में दुकान है लेकिन किसी वजह से वह डिप्रेशन में था.
आपको बता दें कि छोटा हरिद्वार मंदिर गाजियाबाद में मुरादनगर के पास नेशनल हाईवे 58 के किनारे स्थित है. पुल से नीचे एक नहर के किनारे यह मंदिर दिखाई देता है. इसी पुल पर जोगिंदर नाम का शख्स पहुंचा और उसने अचानक से छलांग लगा दी. लोगों ने तेज आवाज सुनी तो गोताखोरों को जानकारी दी गई और गोताखोरों ने किसी तरह से जोगिंदर को बाहर निकालने की कोशिश की.
जोगिंदर को जब तक वे किनारे पर लेकर आए उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जोगिंदर की गाजियाबाद में दुकान है लेकिन किसी वजह से वह डिप्रेशन में था और जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.