नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनजीटी के आदेश के बादहिंडन नदी के किनारे स्थित हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा. बता दें किसीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अभाव में हज हाउस पिछले डेढ़ साल से सील पड़ा है.
ये हज हाउस किया गया है सील, अब NGT ने दिया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का आदेश - treatment plant
गाजियाबाद में नदी के किनारे स्थित हज हाउस पिछले डेढ़ साल से सील पड़ा है. एनजीटी के आदेश के बाद अब इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि हज हाउस के निर्माण के समय सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा था,जिसके कारण एनजीटी के आदेश पर इसे सील किया गया था. हाल ही में मुंबई की हज कमेटी ने दो करोड़ की रकम यूपी कीहज कमेटी को सेंक्शन की है. इसके बावजूद हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण संभव नहीं हो सका, क्योंकि एनजीटी के आदेश पर इसे सील किया गया था.
इस संबंध में एनजीटी ने एक आदेश जारी कर हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की अनुमति दी है. इस संबंध में जिला प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हज हाउस में बहुत जल्द सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा. एनजीटी का आदेश प्राप्त हुआ है.