दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेटी के सामने बदमाशों ने कारोबारी पिता को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार - Ghaziabad

कोतवाली पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश विपिन को गिरफ्तार किया. जिसके पास से करीब ₹25000 बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि विपिन ने ही इस पूरी हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी. हत्या से कई दिनों पहले विपिन ही रेकी करने के लिए बिजेंद्र की दुकान पर आया करता था.

बेटी के सामने बदमाशों ने कारोबारी पिता को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2019, 11:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 27 फरवरी को हुए तेल कारोबारी के हत्या मामले में पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी विपिन के गिरफ्तार होने के बाद चौंकाने वाला राज सामने आया है. बता दें कि तेल कारोबारी की हत्या का प्लान एक ग्राहक बनकर बुना गया था. पूरी घटना की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

बेटी के सामने बदमाशों ने कारोबारी पिता को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली इलाके में बीती 27 फरवरी की शाम को ताबड़तोड़ गोलियां चली थी. बदमाशों के निशाने पर तेल कारोबारी बिजेंद्र गर्ग थे. उनको कई गोलियां मारी गई थी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. हत्या उस समय की गई थी जब वह करीब ₹700000 लेकर अपने घर के पास पहुंच चुके थे.


यह रकम उनके गल्ले की रकम थी. जिसे लेकर वह घर जा रहे थे. सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. बता दें कि दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस मामले की मुख्य कड़ी अभी भी नहीं जुड़ पाई थी.


कोतवाली पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश विपिन को गिरफ्तार किया. जिसके पास से करीब ₹25000 बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि विपिन ने ही इस पूरी हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी. हत्या से कई दिनों पहले विपिन ही रेकी करने के लिए बिजेंद्र की दुकान पर आया करता था. यही नहीं ग्राहक बनकर कई बार तेल भी खरीद कर ले गया था.


ग्राहक बनकर ही वह इस बात को जान लिया था कि बिजेंद्र की दुकान की सेल काफी अच्छी है और रोजाना यहां पर लाखों रुपये का कारोबार होता है. उसने ही बदमाशों को पूरे मामले की जानकारी दी थी. बिजेंद्र को इस हत्याकांड में ₹50000 की रकम मिलना तय हुआ था. जिसमें से ₹25000 उसके अकाउंट में डाल दिए गए थे. उसी ₹25000 को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि बिजेंद्र की हत्या उनकी बेटी के सामने ही कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details