नई दिल्ली: चुनाव की घोषणा होने के साथ ही नेताओं के निशाने पर विरोधी आ गए हैं. दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में भी घोषणा के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
अरविंद केजरीवाल पर हमला
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के बागी नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि “ज़मानत” ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव घोषणा के दिन ही “अमानत” छोड़ दी ?
अमानतुल्लाह खान का ट्वीट
इस ट्वीट को अमानतुल्लाह खान के उस बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें खान ने कहा था कि 2 मई का दिन होगा दिल्ली में रमज़ान होगा मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा. इसी बयान को आधार बनाते हुए कुमार विश्ववास आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं.
7 चरणों में लोकसभा चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे, इसके साथ ही 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के साथ होने हैं. 12 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.