गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में 3 दिन पहले कारोबारी के घर पर लूट हुई थी. इस मामले में कारोबारी का नौकर और एक अन्य शख्स पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन मामले का मास्टर माइंड अभी भी फरार चल रहा था, जिसका नाम रवि है. रवि पर 25 रुपये का इनाम घोषित किया गया. पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया, उससे 21 लाख कैश बरामद हुआ है.
हथियार खरीदकर बनाने वाला था गैंग, पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा - गिरफ्तार
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से 20 लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के गहने बरामद हुए हैं.
हथियार खरीदकर बनाता गैंग
पुलिस के मुताबिक रवि इस रकम से हथियार खरीद के अपना गैंग बनाने वाला था. पुलिस को शक है कि गैंग बना कर, दूसरी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाल था. पूछताछ में रवि ने बताया कि उसका हथियार ब्लेड है. ब्लेड से ही वह लोगों पर हमला करता है और उसके बाद लूटपाट किया करता है.
नौकर को मिलाया साथ
इस वारदात में उसने नौकर को बहला-फुसलाकर अपने साथ मिला लिया था, जिससे कारोबारी के घर में लूटपाट का तांडव रच सके. एसपी देहात अरविंद मौर्य का कहना है कि अब इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेजे जा रहे हैं और लगभग सभी सामान और कैश बरामद कर के परिवार को सौंपा जाएगा.