दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश-ओलों की मार से अन्नदाता हुए मायूस, 75 फीसदी फसल बर्बाद - किसान मासूम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों का भारी नुकसान किया है. किसान सर पकड़ कर बैठ गए हैं और रोने के लिए मजबूर हो गए हैं. एनसीआर में बहुत सारे किसानों की फसल बर्बाद हो गई, जो सपने उन्होंने इस फसल को लेकर संजोए थे वह सभी मिट्टी में मिल गए.

किसानों का फसल बर्बाद

By

Published : Feb 8, 2019, 8:44 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई, साथ ही ओले भी पड़े. गाजियाबाद में हुई बारिश और ओले ने अन्नदाता की आंखों को नम कर दिया है. जी हां 7 फरवरी को गाजियाबाद में हुई भयंकर बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने से किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारिश से किसानों की काफी फसल खराब हो गई. यह वह फसल थी जो पककर तैयार हो चुकी थी.

किसान हुए मायूस
ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

75 फीसदी फसल बर्बाद
किसानों का कहना है कि इस बारिश और ओले से उनकी 75 फीसदी फसलें बर्बाद हो गई. इससे किसान फिर से कर्ज के घेरे में आने के लिए मजबूर हो जाएंगे. जब हमने गाजियाबाद में कुछ इलाकों में जाकर किसानों से बात की तो वह काफी मायूस दिखाई दिए. कुछ किसान सर पकड़ कर बैठे हुए दिखाई दिए. सरसों की फसल बारिश होने के कारण बैठ गई तो वहीं गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई. कुदरत का कहर इन किसानों पर टूट पड़ा. अब बच्चों की रोजी-रोटी और पढ़ाई की चिंता भी सता रही है.

किसान हुए मायूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details