दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 23, 2019, 4:26 AM IST

ETV Bharat / state

दो दिन की बारिश में ही तालाब बनी सड़कें, शिकायत के बाद भी नहीं जागा निगम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लगातार 2 दिनों की बारिश ने निगम की पोल खोल कर रख दी है. बरसात के कारण कई इलाकों में बरसात का पानी जहां-तहां इकट्ठा हो गया. पुराने गाजियाबाद शहर के कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

दो दिन की बारिश में ही तालाब बनी सड़कें, शिकायत के बाद भी नहीं जागा निगम

डासना गेट, विजय नगर, प्रताप विहार आदि इलाकों में अभी भी लोगों को पैदल चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम ये दावा करता आया है कि बरसात के कारण शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं है.

दो दिन की बारिश में ही तालाब बनी सड़कें, शिकायत के बाद भी नहीं जागा निगम

जलभराव से लोगों में आक्रोश
जलभराव को लेकर गाजियाबाद के स्थानीय निवासी सुभाष झा ने बताया कि बरसात के पानी के कारण पुराने गाजियाबाद के कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. नगर निगम के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं. इतना ही नहीं कई वाहन चालक पानी भरे गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं.
लेकिन अब तक नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details