नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार के चार प्रमुख शहरों के लिए गाजियाबाद से जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि लोगों की सुविधाओं के लिए पटना, किशनगंज, नालंदा और बक्सर के लिए गाजियाबाद से 7 अत्याधुनिक वोल्वो बसों का परिचालन इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा.
गाजियाबाद से पटना के लिए मिलेगी सीधी बस, ये रही डिटेल्स - transport department
गाजियाबाद से पटना जाने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसी हफ्ते परिवहन विभाग अत्याधुनिक बस सेवा शुरू करने जा रहा है.
![गाजियाबाद से पटना के लिए मिलेगी सीधी बस, ये रही डिटेल्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2557375-thumbnail-3x2-dtc.jpg)
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहली बार गाजियाबाद से बिहार के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है. अब तक बिहार के पैसेंजर्स कोएनसीआर दिल्ली के लिए पैसेंजर परमिट प्राप्त नहीं होता था. इस रूट पर बस सेवा के परिचालन से बिहार और गाजियाबाद के बीच पड़ने वाले कई जिलोंके यात्रियों को लाभ पहुंचेगा.
समय सारणी और किराया
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और 18 घंटे के सफर के बाद अगले दिन सुबह 9:00 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. बस बांकीपुर से खुलने के बाद मीठापुर बस स्टैंड, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ और आगरा के रास्ते गाजियाबाद पहुंचेगी. पटना से गाजियाबाद का किराया प्रति व्यक्ति 1650 रुपये तय किया गया है. जबकि मुजफ्फरपुर से गाजियाबाद स्लीपर बस का किराया 1500 रुपये तय किया गया है. गाजियाबाद से पटना के लिए शुरू होने वाली बसों में 2 स्लीपर बसें जबकि 5 सिटिंग बसें पहले चरण में चलेंगी.